जांजगीर: शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही”24 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार….

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना  शिवरीनारायण पुलिस द्वारा *अति पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप एवम SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में खरौद तिवारीपारा में रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी दिलीप कुमार बंजारे  के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में भरी हुई कच्ची महुआ शराब पन्नी पाउच में भरी हुई जुमला शराब 24 लीटर, कीमती  2400/ रूपये मिला जिसको गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है  उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, प्रआर विजय निराला, शिवनंदन जलतारे, आरक्षक द्वारीका साहू, श्रीकांत सिंह, विकाश शर्मा, लीलाराम साहू, राजेश कौशिक मआर सरोजनी कटकवार सरिता लहरे राधेश्याम कश्यप थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment