नकाब पोश लूट कर हत्या करने का प्रयास करने वाले 03 आरोपी का हुआ पर्दाफाश थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर चांपा:-

आरोपी का नाम

(01) मुकेश्वर उर्फ मुकेश पटेल उम्र 22 वर्ष

(02) संतोष कुर्रे उम्र 21 वर्ष

(03) मनीष यादव उम्र 22 वर्ष

सभी निवासी वार्ड नंबर 14 हॉस्टल मोहल्ला कोटाडबरी चांपा जिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महेन्द्र साहू निवासी अधियारी पाठ अकलतरा द्वारा दिनांक 20.02.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे  सिंघानिया पेट्रोल पंप से  मो.सा मे पेट्रोल भरवाकर  सीसीआई रोड लाल चौक तरफ से अपने घर जा रहा था, राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचा उसी समय तीन अज्ञात जो चेहरा ढका हुआ था प्रार्थी के मो.सा को देखकर रूकवाये, जबरदस्ती और जेब में रखे 1500 रूपये को लूट लिये तथा तीनो हाथ मुक्का, धारदार हथियार एंव बेल्ट से मारकर प्राणघात हमला कर भाग गए की सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात 03 नकाब पोश आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 61/2025 धारा 309(4),109,3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए * विवेक शुक्ला (IPS)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा* के निर्देशन में अज्ञात आरोपीयो की थाना अकलतरा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में * उमेश कुमार कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर व  प्रदीप सोरी SDOP जांजगीर* के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश्वर उर्फ मुकेश, संतोष कुर्रे एंव मनीष यादव सभी निवासी कोटाडबरी चांपा को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर आरोपीयो की शिनाख्त कार्यवाही की जाकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना को घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त मो.सा., चाकू तथा लूट के नगदी रकम 1020/रु को बरामद किया जाकर आरोपीयो को विधिवित गिरफ्तार कर दिनांक 22.02.205 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है  उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया भूषण राठौर  का सराहनीय योगदन रहा

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment