जशपुर: सरस्वती सायकल योजना के तहत 25 छात्राओं को मिली सौगात, बढ़ेगा शिक्षा के प्रति रुझान…

कांसाबेल। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेटबा में छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर 25 छात्राओं को सायकल प्रदान की गई।कार्यक्रम में जनपद सदस्य अटल बिहारी साय, ग्राम पंचायत चेटबा की सरपंच श्रीमती सरिका पैंकरा एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री शांतियुस खलखो विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जनपद सदस्य अटल बिहारी साय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की यह योजना ग्रामीण अंचल की बालिकाओं के लिए शिक्षा का नया द्वार खोल रही है। अब छात्राओं को लंबी दूरी तय करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और वे समय पर विद्यालय आकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां ही कल समाज और देश का भविष्य हैं, इसलिए शिक्षा के प्रति उनका रुझान बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सरपंच सरिका पैंकरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। सरस्वती सायकल योजना इसका जीवंत उदाहरण है, जिससे छात्राओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिल रही है।विद्यालय के प्राचार्य शांतियुस खलखो ने कहा कि इस योजना से विद्यालय में नामांकन एवं उपस्थिति में भी वृद्धि होगी। सायकल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और वे पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग ले पाएंगी।सायकल प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने शासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment