Chhattisgarh Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सली, 2 जवान हुए शहीद…. पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के बिजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस घटना में 31 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बलों के दो जवानों की जान गई है।

दो जवान घायल हुए हैं।

जिन दो जवानों की मौत हुई है उनमें से एक छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड से था। दूसरा जवान स्पेशल टास्क फोर्स का था। सुरक्षा बलों द्वारा एंटी नक्सलाइट ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान रविवार सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके के जंगल में एनकाउंटर हुआ।

मारे गए नक्सलियों के पास से मिले भारी मात्रा में हथियार

सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 31 नक्सली मारे गए हैं। शव बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार घायल हुए दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। उन्हें अच्छे इलाज के लिए बड़े हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है। मुठभेड़ वाले इलाके में सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment