जिला पंचायत सदस्य के 14 सीटों के लिए 65 अभ्यर्थी लड़ेगे चुनाव

चुनाव आयोग के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन जुटा हुआ है तैयारी में

लोगों को जागरूक करने के साथ ही मतदान के लिए किया जा रहा है प्रेरित

जशपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के लिए इस बार 65 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग लेंगें। जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन के लिए दाखिल 74 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी का नाम संवीक्षा के दौरान निरस्त किया गया था। बचे 73 अभ्यर्थियों में से 8 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह इस बार 14 सीटों के लिए 65 अभ्यर्थी जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचन में शामिल होगें।
     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिए मतदान क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी की प्रातः 7  बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगी। जिला पंचायत सदस्य स्तर पर परिणामों की घोषणा प्रथम द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 20 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी को की जाएगी।
    जिले में नगरीय निकाय सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देश पर प्रशासन राज्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। साथ ही जाबो कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

Leave a comment