
राजनांदगांव:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत नाम निर्देशित पत्र जमा करने की सोमवार को अंतिम तिथि थी। अपने-अपने क्षेत्र के नेताओं ने पूरे जोश में समर्थकों के साथ जिला पंचायत राजनांदगांव में अपना नाम निर्देशित फार्म जमा किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहले की तुलना में सर गर्मी तेज हो गई है।
उल्लेखनीय है कि फरवरी के 15 से 17 के बीच जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 13 सीटों पर हैं। चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों में शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए आज नामांकन फार्म जमा किया।
इधर जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 68 अभ्यर्थियों ने आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नाम निर्देशित पत्र जमा किया। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला के लिए चुम्मन साहू ने अपने समर्थकों के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उनके नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र से महिला पुरुष उपस्थित थे।