ग्रामीण अंचल में श्री गणेश महोत्सव की मची धूम, लिटिल चैंप में नन्हें बच्चों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा…..

जशपुरनगर। ग्रामीण अंचल में इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। नव युवक श्री गणेश पूजन समिति, गरियादोहर द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जहां सुबह-शाम भक्ति गीतों और आरती से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है, वहीं शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीणजन और बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।गुरुवार की संध्या आरती के पश्चात समिति की ओर से “लिटिल चैंप” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भजन, नृत्य के माध्यम से गणपति बप्पा की महिमा का बखान किया, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान यादव एवं दुर्गा बाई को मिला, जिन्होंने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। द्वितीय स्थान पर कंचन यादव रहीं, वहीं तृतीय स्थान सत्यवती बाई ने प्राप्त किया। विजेताओं को समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को मंच मिलता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रंगोली , ज्ञान प्रश्न उत्तरी आयोजन होगा, जिससे श्री गणेश महोत्सव और भी आकर्षक और यादगार बनेगा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment