जशपुर का नव संकल्प शिक्षण संस्थान : मुख्यमंत्री की पहल से बदल रहा युवाओं का जीवन

जशपुर 22 सितम्बर 25/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी पहल से जिले में नव संकल्प शिक्षण संस्थान डीएमएफ मद से संचालित हो रहा है। यह संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं को निःशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान कर उनके भविष्य को संवार रहा है। यह पहल युवाओं के लिए उम्मीद और आत्मनिर्भरता की नई राह खोल रही है।



इसी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर सीजी पीएससी बैच की छात्रा कुमारी खिरोमणी बाई का चयन प्रयोगशाला परिचारक पद पर हुआ है। वहीं, इसी प्रकार कांसाबेल विकासखंड की ग्राम सारूकछार की समिता चक्रेश ने व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेशभर में महिला वर्ग में प्रथम स्थान और समग्र सूची में सातवां स्थान प्राप्त कर बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने 100 में से 88 अंक अर्जित किए। समिता ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, लगातार अभ्यास और नव संकल्प के मार्गदर्शन को दिया।

समिता चक्रेश बताती है कि “लगातार अभ्यास और नव संकल्प के शिक्षकों के मार्गदर्शन ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया। वहीं कुमारी खिरोमणी बाई ने कहा – “नव संकल्प ने मुझे सही माहौल और बेहतर मार्गदर्शन दिया। यहाँ मिली सुविधाओं और प्रोत्साहन से ही मैं प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो पाई।”

मुख्यमंत्री की पहल और जिला प्रशासन के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि आज नव संकल्प के छात्र प्रदेश स्तर पर सफलता की नई मिसाल कायम कर रहे हैं।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment