Big Breaking Jashpur: जनपद सदस्य राकेश गुप्ता का मिला बुलेट, गोरखपुर UP से ढूंढ लाई जशपुर पुलिस , चोरी में शामिल अन्य 06 आरोपी हैं फरार, चिन्हित आरोपीयों की पता साजी जारी”

जशपुर: जशपुर जिले के सन्ना पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.09.25 को सन्ना निवासी प्रार्थी राकेश कुमार गुप्ता, उम्र 28 वर्ष ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 10.09.25 की रात्रि को वह अपने रेडक्रोम रंग की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ( बुलेट क्लासिक 350) क्रमांक CG15EC9926  को अपने घर के बाहर बने परछी में, खड़ा कर, हैंडल लॉक कर, घर में खाना खा कर सो गया था, अगली सुबह दिनांक 11.09.25 को जब वह उठ कर देखा तो पाया कि उसकी रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल, खड़ी जगह पर नहीं थी, प्रार्थी के द्वारा आस पास पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसकी मोटर साइकल को किसी के द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। उक्त मोटर साइकल की कीमत लगभग 1लाख 50हजार रुपए है।
   ➡️ प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सन्ना में आरोपियों के विरुद्ध चोरी के लिए बी एन एस की धारा धारा 303,(2)(3)(5)  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
➡️ विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण के करते हुए, आस पास लगे, सीसीटीव्ही कैमरा, की फुटेजों की जांच करने पर, उसमें  07 व्यक्तियों के द्वारा रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल को चोरी कर, ले जाते हुए पाया गया , पुलिस के द्वारा 50 सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेजों के जांच की गई, व सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हेतु, पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी, साथ ही पुलिस के द्वारा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि, उक्त सी सी टी व्ही फुटेज में दिख रहे आरोपियों में से कुछ जिला सरगुजा के सीतापुर क्षेत्रांतर्गत, ग्राम नकना के हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने थाना सन्ना से एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी व धर पकड़ हेतु सीतापुर रवाना की गई थी, इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम व मुखबिर की मदद से पता चला कि घटना में संलिप्त दो संदिग्ध  आरोपी अशोक कुमार, उम्र 21 वर्ष व एक 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक, चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने हेतु, गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश) की ओर ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों को ट्रेस करते हुए, गोरख पुर (उत्तर प्रदेश) रवाना हुआ गया। आरोपियों के द्वारा गोरखपुर, बेलीपार के पास मोटर साइकल खराब हो जाने से, एक मैकेनिक से मोटर साइकल की मरम्मत कराई जा रही थी, इसी दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा, थाना बेली पार, जिला गोरखपुर पुलिस से संपर्क कर, उनके सहयोग से दोनों आरोपियों को धर दबौचा गया, व उनके कब्जे से चोरी की रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल को बरामद कर वापस लाया गया।
➡️पुलिस की पूछताछ आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार कर लिया गया है व उनकी निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य 06 आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जो कि फरार है, पुलिस के द्वारा उनकी पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
   ➡️ दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, आरोपी आकाश कुमार, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नकना, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा ( छ. ग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
    ➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में एस डी ओ पी बगीचा दिलीप कुमार कोसले, थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष सिंह व आरक्षक अंबुज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
      ➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से चोरी का खुलासा करते हुए, सन्ना क्षेत्र में हुई मोटर साइकल चोरी के आरोपियों  को गोरखपुर उत्तर प्रदेश से हिरासत में लेकर, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोटर सायकल को भी बरामद कर लिया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment