वरिष्ठजनों के अनुभवों का लाभ ले नई पीढ़ी – विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठजन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जशपुर, 01 अक्टूबर 2025/ अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला पंचायत सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, समाज कल्याण अधिकारी श्री समीर बड़ा सहित बड़ी संख्या पर वरिष्ठ जन कार्यक्रम में शामिल हुए।
            इस अवसर पर विधायक श्रीमती भगत ने वरिष्ठजनों को शाल, श्रीफल एवं सहायक उपकरण प्रदान कर वरिष्ठ जनों का सम्मान किया और कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की नींव हैं, हमारी सांस्कृतिक विरासत, परम्परा को आज भी बनाये रखते हुए आने वाली पीढ़ी को स्थानांतरित करने का भी कार्य कर रहे हैं। आप सभी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वहन कर रहे हैं। युवाओं और नई पीढ़ी को आवश्यकता है कि वृद्धजनों के अनुभवों, संस्कारों और परंपराओं को जाने और उनका लाभ भी लें। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में जीवित भगवान का रूप होते हैं हमारे वरिष्ठ जन, जिन्होंने हमारा पालन पोषण किया और हमारी उन्नति के लिए हमेशा उचित मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी को बताया की शासन द्वारा वृद्धजनों की सहायता के लिए 70 से अधिक आयु वालों को 5 लाख तक निःशुल्क उपचार, पेंशन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही दवाइयों पर भी जीएसटी की दर शून्य कर दी गयी है।
         नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि वृद्धजन हमारी युवा पीढ़ी के लिए परंपरा के संवाहक और संस्कृति के संरक्षक का कार्य करते हैं। हम सभी को अपने परिजनों एवं समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए। शासन द्वारा वृद्धजनों के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका आप सभी को लाभ लेना चाहिए, यह आपका अधिकार है। कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि घर के वयोवृद्ध घर की नींव के समान होते हैं। जिनपर पूरा घर टिका होता है। हमें समाज और परिवार के निर्माण में उनके योगदान का सम्मान करना चाहिए। शासन द्वारा भी वरिष्ठजनों की सहायता के लिए वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007, पेंशन योजना, निःशुल्क बस पास, वय वंदना कार्ड द्वारा निःशुल्क उपचार जैसी कई योजनाएं बनाई गई हैं, जिनका सभी को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन एवं प्रशासन सदैव तत्पर है।
        इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 320 से अधिक वरिष्ठजनों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए उनका पंजीयन भी किया गया। इसके अतिरिक्त जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं पीएम वय वंदना कार्ड नहीं बना था, उनके रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शिविर में किया गया साथ ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट निर्माण के संबंध में बताया गया। निःशुल्क बस पास के लिए भी शिविर लगाकर पंजीयन किया गया। इस कार्यक्रम में वृद्धजनों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें उनके वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 की जानकारी दी गयी एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। वरिष्ठजनों ने भी चर्चा में भाग लेकर अपने अनुभवों को साझा किया साथ ही आज के युग की समसामयिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवकों द्वारा विधिक सलाह एवं अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ निःशुल्क विधिक सेवा के संबंध में जानकारी भी दी गयी।विधायक जशपुर द्वारा सभी को नशामुक्ति हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment