जशपुर 25 अक्टूबर 25/जशपुर एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के एवं सी.एस.परमा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जशपुर की उपस्थिति में आज शनिवार को एसडीएम कार्यालय में समिति सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें 25 से 28 अक्टूबर तक जशपुर में होने वाले छठ पूजा के संबंध में घाटों की साफ-सफाई, ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें भास्कर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्री विद्या भूषण पाठक एवं श्री जयंत सोनी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। भास्कर छठ पूजा समिति द्वारा अवगत कराया गया कि लाईट एवं सी.सी.टी.वी. तथा छठ घाट में पूजा पंडाल समीप हेल्प डेस्क हेतु पंडाल की व्यवस्था समिति द्वारा किया जावेगा। ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा किया जावेगा। नगर सेना का दल गोताखोर एवं नांव सहित लगातार गस्त करते रहेंगे। एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम छठ घाटों में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देंगे। पूजा के दौरान समिति के स्वयं सेवक सतर्कता रखते हुए कार्य में सहयोग करेंगे। विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया कि छठ घाटों में अनवरक एवं निर्वात विद्युत व्यवस्था बनाये रखें। दिनांक 27.10.2025 को दोपहर 02:00 से रात्रि 07:00 तक एवं 28.10.2025 को प्रातः 03:00 से 09:00 तक कदमटोली मार्ग पर वाहनों का आवागमन निषेधित रहेगा।




