जशपुरनगर 18 नवम्बर 2025/ प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में जिला न्यायालय जशपुर के सभाकक्ष में मॉनिटरिंग सेल तथा अण्डर ट्रायल रिव्यु कमेटी की माह नवंबर 2025 की मासिक बैठक का आयोजन विगत दिवस 17 नवम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत, बंदियों के संबंध में चर्चा की गई साथ ही वी.सी. की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमान् शैलेश अच्यूत पटवर्धन, मान. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जशपुर,श्रीमान् जनार्दन खरे,मान. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) जशपुर, श्रीमती सरोजनी जर्नादन खरे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जशपुर न्यायालय के अति. न्यायाधीश जशपुर, श्रीमती सुमन सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर, कु0 श्वेता बघेल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमान् रोहित व्यास, कलेक्टर जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री प्रदीप कुमार साहू अपर कलेक्टर जशपुर, उपसंचालक, अभियोजन जिला जशपुर, श्री श्याम लाल,जेल अधीक्षक जशपुर,, जिला लोक अभियोजक, जिला जशपुर श्री सुदेश गुप्ता, चीफ, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जशपुर उपस्थित रहे।




