जशपुरनगर 26 नवम्बर 2025/ जिले के कुनकुरी विकासखण्ड अंतर्गत हाई स्कूल मैदान नारायणपुर में 27 नवम्बर 2025 को किसान महतारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें। वहीं विशिष्ट के रूप में वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधारी, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद श्री राधेश्याम राठिया, पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, छ.ग. माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शम्भूनाथ चक्रवर्ती, छ.ग. अंत्यावसायी राज्य सहाकरी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार बेसरा, छ.ग. राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद पंचायत कुनकुरी अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय सहित जशपुर जिले के समस्त जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण तथा जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहेगें।




