Breaking Jashpur: अन्य राज्यों से अवैध धान आमद पर जशपुर पुलिस की सक्रिय नजर, फिर पकड़ा लोदाम में 40 क्विंटल अवैध धान….!

जशपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की सीजन में जशपुर पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, सरहदी राज्यों से अवैध धान आमद को रोकने हेतु निरंतर नजर बनाए हुई है, व धान कोचियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही भी कर रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत शंख नदी पुल के पास  पेट्रोलिंग के दौरान दो पिकअप वाहन से कुल 40 क्विंटल धान को पकड़ने में सफलता मिली है।
   ➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.12.25 को रात्रि लगभग 09.00 लोदाम पुलिस की टीम के द्वारा, झारखंड राज्य की सरहद से लगी, शंख नदी के पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान झारखंड राज्य की ओर से आ रही दो संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH -01-FD -3309 व JH 01-EU -0967 को रोककर, जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें प्रत्येक पिकअप वाहन में क्रमशः 48-48 बोरी में कुल 96 बोरी  में अवैध धान मिला, जिसका वजन 40 क्विंटल था, पुलिस के द्वारा जब संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक क्रमशःJH -01-FD -3309 व JH 01-EU -0967 के ड्राइवरों से पूछताछ करने पर, उन्होंने अपना नाम क्रमशः साजिद आलम, उम्र 27 वर्ष, निवासी – गुलाम आजाद बस्ती गुमला, थाना गुमला झारखंड व दूसरे ड्राईवर ने अपना नाम जिसान आलम उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम पिस्का, नगड़ी, थाना नगड़ी, जिला रांची का रहने वाला बताया, व धान को झारखंड राज्य के सिसई, नागफनी से लेकर आना बताया, पुलिस के द्वारा जब उनसे धान के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त दोनों संदिग्ध वाहनों से कुल 96 बोरी में,40 क्विंटल धान को जप्त कर, कार्यवाही हेतू जिला प्रशासन को सौंपा गया ।


  ➡️ जशपुर पुलिस के द्वारा सरहदी राज्यों से अवैध धान के परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है, पुलिस के द्वारा झारखंड व उड़ीसा राज्य के सरहदी क्षेत्रों से  अब तक अवैध रूप से धान ला रहे  05 ट्रकों, 17 पिकअप व एक ट्रैक्टर से 1451 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व दो पिकअप वाहन सहित अवैध धान को पकड़ने में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक हरिशंकर केवट व धन साय राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरहदी राज्यों अवैध रूप से धान ला रहे बिचौलियों  पर जशपुर पुलिस लगातार नजर रखी हुई है, लोदाम क्षेत्र में दो पिकअप वाहन से 40 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है, अवैध धान आमद पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment