जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार 19 दिसम्बर 2025 को तहसील परिसर जशपुर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को विधिवत लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने हेतु प्रेरित करना एवं सुरक्षित वाहन संचालन को बढ़ावा देना है।
जिला परिवहन अधिकारी जशपुर ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक आवेदक किसी भी लोक सेवा केंद्र अथवा च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदक स्वयं भी परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात आवेदकों को 19 दिसम्बर 2025 की तिथि का स्लॉट (एपॉइंटमेंट) लेना अनिवार्य होगा। जिन आवेदकों ने निर्धारित तिथि का स्लॉट लिया है, वे 19 दिसम्बर 2025 को अपने आवेदन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ तहसील परिसर जशपुर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ ले सकेंगे। शिविर के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस से संबंधित प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाया जाएगा, जिससे नागरिकों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग ने जिले के सभी वाहन चालकों, युवाओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, वैध लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।




