जशपुर जिले में SDM के नेतृत्व ने अवैध धान परिवहन पर तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही ,उड़नदस्ता दल ने 4 पिकअप वाहन एवं 385 बोरी धान किए जब्त… पढ़िए पूरी खबर

जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2025/ जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम फरसाबहार के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल ने आज औचक निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पिकअप वाहनों को अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, औचक निरीक्षण के दौरान पकड़े गए चारों पिकअप वाहनों में 385 बोरी तक धान अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जांच के दौरान संबंधित वाहनों के पास धान परिवहन से संबंधित आवश्यक वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार श्री थामेश्वर राठिया एवं खाद्य निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र पटेल सहित उड़नदस्ता दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे। जब्त किए गए वाहनों में से दो पिकअप वाहन थाना तपकरा तथा दो पिकअप वाहन उपर कछार चौकी के सुपुर्द किए गए हैं। धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन कर प्रकरण तैयार करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध धान परिवहन, भंडारण अथवा खरीदी–बिक्री में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहकर निरंतर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि शासन की धान खरीदी व्यवस्था पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं किसान हितैषी बनी रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment