जशपुर: आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पर गिरी कार्यवाही की गाज ,कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के शिकायत उपरांत हुवे जांच पर हुई सेक्टर बदलने की कार्यवाही….!

जशपुर/ पत्थलगांव : आखिरकार करमी टिकरा सेक्टर की पर्यवेक्षक राजकुमारी साहू को प्रशासन ने करमी टिकरा सेक्टर से हटा किलकिला सेक्टर भेज दिया है,कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं में असंतोष होने के कारण गंभीर आरोपों की जांच उपरान्त यह आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जारी किया गया है।


छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पंजी.409 की जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22/10/25 को करमीटिकरा सेक्टर की कार्यकताओं/सहायिकाओं के द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय पत्थलगांव में परियोजना अधिकारी के पास करमी टिकरा सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती राजकुमारी साहू के विरुद्ध गंभीर आरोप लगा शिकायत किया गया था ,उक्त शिकायत के तारतम्य में संदर्भित शिकायतों के जांच हेतु दिनांक 15.12. 2025 को परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष में अपरान्ह 2:00 बजे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षक श्रीमती राजकुमारी साहू का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्थलगांव के उपस्थिति में जांच एवं बैठक आहुत किया गया है। जिसमें सेक्टर करमीटिकरा के सभी आं.बा.कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं को उपस्थित होना अनिवार्य निर्देशित किया गया।इस कार्यवाही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्थलगांव के द्वारा करमी टिकरा सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती राजकुमारी साहू को यहां रखने या अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने संबंधी समर्थन/विरोध का राय कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं से मांगा।जिसमें 33 आंगनबाड़ी केंद्र से 32 कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने समर्थन में हस्ताक्षर किया तो वहीं 34 कार्यकताओं ने यहां से हटाए जाने के संबंध में सहमति देते हुवे पत्र में हस्ताक्षर किया है।यहां लगभग 60 प्रतिशत कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं में सुपरवाइजर राजकुमारी साहू के विरुद्ध असंतोष देखने के कारण जनपद पंचायत सीईओ ने करमी टिकरा सेक्टर की सुपरवाइजर को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के संबंध में प्रतिवेदन बना डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय जशपुर भेजने परियोजना अधिकारी पत्थलगांव को निर्देशित किया।जिस संबंध में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेश भगत ने दिनांक 17/12/25 को आदेश जारी करते हुवे पत्थलगांव परियोजना क्षेत्र अंतर्गत करमी टिकरा की सुपरवाइजर राजकुमारी साहू पर प्रशासनिक कार्यवाही किया है

और उन्हें करमी टिकरा सेक्टर से हटा किलकिला सेक्टर में भेज दिया है,योगेश भगत डीपीओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब करमी टिकरा सेक्टर में श्रीमती संतोषी चौहान को सुपरवाइजर के रूप में पदस्थ किया है।उक्त जारी आदेश के बाद न्याय मिलने पर जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास,पत्थलगांव सीईओ के के श्रीवास और परियोजना अधिकारी शशि का  आभार व्यक्त करते हुवे कहा है कि मामले में सच की जीत हुई है।विष्णु सुशासन में चल रहे जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हमें न्यायप्रणाली पर पूरा भरोसा था,आज इसी का परिणाम है कि करमी टिकरा सेक्टर की सुपरवाइजर को गंभीर शिकायत पर जांच उपरान्त प्रथम दृष्टया हटाया गया है।शासन प्रशासन से आगे निवेदन भी है कि मामले में सुपरवाइजर पर लगे गंभीर आरोपों की बिंदुवार जांच हो और दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

यह है पूरा मामला
करमी टिकरा की सुपर वाइजर राजकुमारी साहू पर सेक्टर की कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने दुर्व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाया था,इस संबंध में यहां की कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने दिनांक 22/10/25 को परियोजना अधिकारी,एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय पत्थलगांव में आवेदन दिया था,जिसके उपरांत छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का बैठक करमी टिकरा में दिनांक 22/11/25 को आयोजित हुआ,संघ के बैठक में कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने सुपरवाइजर के विरुद्ध गंभीर आरोपों का पिटारा खोला,जिसकी लिखित शिकायत दिनांक 22/11/25 को सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय से किया गया।तत्पश्चात संघ के तरफ से दिनांक 05/12/25 को जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास और जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के पास मामले की लिखित शिकायत की गई।इसके उपरान्त दिनांक 11/12/25 को परियोजना कार्यालय पत्थलगांव एवं दिनांक 13/12/25 थानाप्रभारी पत्थलगांव के समक्ष गंभीर आरोप से भरा एक और शिकायत किया गया जिसमें सुपरवाइजर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का मांग किया है।उक्त आवेदन में राजनीति से प्रेरित होकर बैठक का आयोजन करने और जांच से पूर्व सबूतों से छेड़छाड़ करने जैसे गंभीर आरोपों का जिक्र किया गया है ।


चूंकि एसआईआर का कार्य दिनांक 11/12/25 तक चल रहा था इस वजह से जांच के लिए देर हुई और दिनांक 12/12/25 को परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय पत्थलगांव के द्वारा  दिनांक 15/12/25 को जांच एवं बैठक के संबंध में आदेश जारी किया उक्त आदेश के उपरांत प्रथम दृष्टया जांच हुआ। जिसमें सुपरवाइजर राजकुमारी साहू को यहां से हटा दिया गया है और शिकायत में लगे सभी गंभीर आरोपों की जांच जारी है।
के के श्रीवास सीईओ जनपद पंचायत पत्थलगांव ने बताया कि जांच के दौरान कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का राय जाना गया जिसमें 60 प्रतिशत कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने सुपरवाइजर को सेक्टर करमी टिकरा में नहीं रखने का बात कहा,जांच उपरान्त कार्यवाही प्रतिवेदन पत्थलगांव के परियोजना अधिकारी को बना कर उचित कार्यवाही हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी के समक्ष भेजने निर्देशित किया गया है,जल्द ही मामले में आगे की कार्यवाही होगी ।


प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेश भगत ने बताया कि मामले में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय पत्थलगांव से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सुपरवाइजर राजकुमारी साहू का सेक्टर परिवर्तन किया गया है,मामले में आगे विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment