मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की संवेदनशील पहल से बदली कुलदीप की राह, अब आसानी से स्कूल जा सकेगा दिव्यांग छात्र कुलदीप, परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार…..

जशपुरनगर 22 दिसंबर 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील और त्वरित निर्देश से ग्राम ढोलचुवा, तहसील कुनकुरी निवासी दिव्यांग छात्र कुलदीप राम के जीवन में एक नई उम्मीद जगी है। जन्म से ही दिव्यांग होने के कारण चल-फिर न पाने वाले आठवीं कक्षा के छात्र कुलदीप को अब शिक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कुलदीप राम, पिता चेतन विश्वकर्मा, के परिजन आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंचे और ट्राई सायकल की मांग रखी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की तत्परता से तुरंत ट्राई सायकल उपलब्ध कराई गई, जिससे कुलदीप अब नियमित रूप से और आसानी से स्कूल जा सकेगा।ट्राई सायकल मिलने के बाद कुलदीप के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। परिजनों ने इस मानवीय सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता केवल एक साधन नहीं, बल्कि कुलदीप के भविष्य को संवारने की दिशा में बड़ा कदम है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की यह पहल दिव्यांगजनों के प्रति सरकार की संवेदनशील सोच और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहां हर बच्चे को शिक्षा और आत्मनिर्भरता का अवसर मिल सके।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment