जशपुरनगर 25 दिसम्बर 2025/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर 2025 को तहसील परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजना किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैम्प हेतु नियोक्ताओं द्वारा 215 रिक्तियों में भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि श्रीमन् टेलेन्ट प्राइवेट लिमिटेड़ रायपुर द्वारा कुनकुरी, पत्थलगांव, जशपुर व बगीचा में इलेक्टीशियन पुरूष के 100 पदों हेतु रिक्तियॉ प्राप्त हुई है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी आई पास होना अनिवार्य होगा।
इसी प्रकार बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेस द्वारा सुरक्षागार्ड के 100 पदों के लिए रिक्तियॉ प्राप्त हुई है तथा स्वतंत्र मायक्रोफीन रायपुर द्वारा 5 संग्रह अधिकारी पद व 10 फील्ड अधिकारी के हेतु रिक्तियॉ प्राप्त हुई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी पास होना है। इच्छुक अभ्यर्थी 26 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के तहसील परिसर में समस्त मूल पत्र के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।




