जशपुर में भारतीय सुरक्षा कम्पनी में स्थाई नियुक्ति का अवसर… जाने प्रक्रिया

जशपुर (छत्तीसगढ़) के डोड़काचौरा में स्थित कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भारतीय सुरक्षा कम्पनी (SIS ग्रुप) में स्थाई नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती में सुरक्षा जवान (पुरुष), सुरक्षा सुपरवाइजर (पुरुष), और SIS Tarminxx पदों के लिए योग्यता अनुसार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद और योग्यता:
– सुरक्षा जवान (पुरुष): 10वीं पास एवं फेल, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी., सीना 77-82 से.मी., वजन 56 कि.ग्रा. (700 पद)
– सुरक्षा सुपरवाइजर (पुरुष): 12वीं पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 से.मी., सीना 77-82 से.मी., वजन 56 कि.ग्रा. (50 पद)
– SIS Tarminxx: स्नातक (NCC के लिए छूट), उम्र 18 से 35 वर्ष, ऊंचाई 150 से.मी., सीना 77-82 से.मी., वजन 56 कि.ग्रा. (50 पद)

वेतन और सुविधाएं: चयनित उम्मीदवारों को 15,000 से 27,000 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रमोशन, सरकारी पेंशन, PF, ग्रेच्युटी बोनस, मेडिकल सुविधा, इन्श्योरेंस, और बच्चों की पढ़ाई जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

भर्ती प्रक्रिया: भर्ती स्थल और तिथियाँ विज्ञापन में दी गई हैं। आवेदन के लिए पंजीयन शुल्क 350 रुपये है। चयनित उम्मीदवारों को Civil Defence प्रशिक्षित योद्धा का प्रमाण पत्र मिलेगा।

भर्ती स्थल और दिनांक: विभिन्न थानों में 7 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। भर्ती समय सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक है।

संपर्क: अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर जाएं या 9340806976, 6268824394 पर संपर्क करें।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment