CG: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंबेश जांगड़े का बड़ा बयान….

भारतीय जनता पार्टी जिला जांजगीर चाम्पा की जिला अन्तर्गत नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्य विभाजन एवं अन्य चुनाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण विषयो पर विचार विमर्श बैठक को संबोधित करते हुए *जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता* ने कहा कि
आने वाले समय मे प्रदेश मे होने वाले नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव होने है और इस चुनाव मे हम सभी कार्यकर्ताओ को मिलकर पुरी मेहनत व लगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाना है *पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल*  ने कहा कि हमको चुनाव मे सबसे पहले जीतने वाले प्रत्याशी का चयन करना होगा जो साथ साथ पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हो हम सभी को मिलकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी को प्रचंड मतो से  विजयी दिलाना है *जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े* ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव मे मेरी पुरे जिले की टीम व कार्यकर्ता चुनाव मे पुरी तन्मयता के साथ काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को जिले की सभी स्थानीय निकायो व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिताकर भगवा का परचम लहराएंगे इसके लिए पन्द्रह जनवरी को जिला के सभी पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओ की एक कार्यशाला जांजगीर भाजपा कार्यालय मे रखी गई है उक्त बैठक मे पूर्व *जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल* ने  संबोधित करते हुए कहा कि मेरे दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले के सभी कार्यकर्ताओ का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए मै सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हु आने वाले चुनाव मे हमको हमारे कार्यकर्ताओ को नेतृत्वकर्ता बनाना है और जीत का परचम लहराना है उक्त बैठक मे *सांसद कमलेश जांगड़े*पूर्व सांसद कमला पाटले पूर्व संसदीय सचिव छतराम देवांगन जिला सहप्रभारी अशोक चावलानी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहु कार्तिकेशवर स्वणकार जिला महामंत्री यशवंत साहु नंद चौधरी पुष्पेंद्र सिंह विवेका गोपाल संतोष अग्रवाल नंदनी रजवाड़े रजनी साहु रमेश वैष्णव गुरूदयाल पाटले मोहन यादव गणेश श्रीवास पंकज अग्रवाल भुवनेश्वर साहु आशुतोष गोस्वामी संतोष थवाईत समर्थ सिंह ध्वजाराम साहु पवन यादव प्रमोद कौशिक ओमप्रकाश श्रीवास लोकेश शुक्ला व्यास वर्मा कमल केडिया निलेश गुप्ता विश्वनाथ प्रताप यादव नवीन राठौर धर्मेंद्र शर्मा विकास शर्मा महादेव नेताम रामप्रसाद राही सनत देवांगन रितेश अग्रवाल चुन्नी राठौर राजकुमार चन्द्रा मयंक परमहंस अमरनाथ चौहान सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नंद चौधरी व आभार प्रदर्शन किसान मोर्चा के जिला संयोजक धनंजय सिंह ठाकुर ने किया

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment