सरगुजा के युवा सम्राट तेज तर्रार पत्रकार श्याम चौहान  चुनावी मैदान में,विपक्ष में खलबली मच गई

मैनपाट/इस बार श्याम चौहान मैनपाट के तराई क्षेत्र पेंट पीडिया खडगांव से जनपद सदस्य का चुनाव लडेंगे ऐसे में विपक्षी दल में खलबली मच गई है और लगातार युवा राजनीति में सक्रिय हर परिस्थितियों में युवाओं और सभी वर्गों का साथ देने वाले मैनपाट के कर्मठ, मिलनसार, इमानदार युवा प्रत्याशी  श्याम चौहान को गांव में वन टू वन चर्चा के बाद लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है अम्बिकापुर जिला सरगुजा में जिला संवाददाता  के पद पर पत्रकारिता लम्बे समय से  काम कर रहे हैं और वर्तमान में वे समाज सेवा में काफ़ी सक्रिय है।। श्याम चौहान बचपन से ही भक्ति में ख़ास रुचि रखने वाले है श्याम चौहान आम जनों से सीधे दिल से जुड़े है । और श्याम चौहान युवा सम्राट के नाम से भी जाने जाते है युवा और युवा युवती का सपोर्ट कर रहे है और सभी मिलकर श्याम चौहान को उठा रहें है एसा सुनने में आ राहा है।तो कहीं न कहीं इस बार जनपद सदस्य क्षेत्र पेंट पीडिया खडगाव में श्याम नारायण सिंह चौहान के विपक्षी दलों के प्रत्याशीयों के लिए एक बड़ी चुनौती होंगे।।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment