CG TEACHER TRANSFER:

रायपुरः CG Teacher Transfer News: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ कई शिक्षकों को तबादला किया है। ये सभी शिक्षक व्याख्याता और शिक्षक एलबी के रूप में अलग-अलग जिले के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

सूची में शिक्षक एलबी विष्णु शंकर साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरखीकला धमधा दुर्ग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी अंजोरा दुर्ग भेजा गया है। वहीं सिरसा दुर्ग में प्रधानपाठक के तौर पर तैनात मणिकांत मरकाम को अब बोरियागेट दुर्ग भेजा गया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment