
छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग अर्थात ओबीसी के आरक्षण में कटौती के खिलाफ बुधवार को शहर के जयस्तम चौक में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार को घेरा और विरोध में जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कार्यों का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी कि राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती करने का षड्यंत्र किया ताकि प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी चुनाव लड़ने से वंचित रह जाए पहले तो यह कहा गया था कि पिछड़ा वर्ग के लिए 50% आरक्षण किया जाएगा लेकिन जब नियम बनाया तो पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण सुनने की स्थिति में पहुंच गया है। पूरे प्रदेश में जिला पंचायत का एक भी अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ। यही वजह है कि आज कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। आपको बता दे कि प्रदेश की एक भी जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग आरक्षण नहीं दिया गया है।
इधर नगर निगम चुनाव को लेकर
शहर लेकर गांव तक राजनीतिक सरगर्मी में तेज हो चुकी है। आज आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजनांदगांव के पर्यवेक्षक शैलेश नितिन त्रिवेदी आज धरना प्रदर्शन में शामिल है। उसके बाद वहां से वे कांग्रेस भवन पहुंचे ओर परसा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों से वन टू वन चर्चा की। पर्यवेक्षक का कहना था कि सरकार ने ओबीसी वर्ग पर जो आरक्षण की कैसी चलाई है उसे लेकर आज प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन है। क्योंकि मैं राजनांदगांव पर्यवेक्षक हूं इसलिए मैं यहां धरना प्रदर्शन में भी सम्मिलित हुआ। शनिवार 12 जनवरी को भी मैं राजनांदगांव आया हुआ था। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। दावेदारों से वन टू वन चर्चा करने आज आया हूं।
शहर में बैठको का हो दौर जारी है।
बाइट- शैलेश नितिन त्रिवेदी पर्यवेक्षक नगरीय निकाय राजनांदगांव