कुनकुरी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता शिविर आयोजित

जशपुरनगर:- कलेक्टर  श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर में चल रहे उद्यमिता जागरूकता शिविर कार्यक्रम अंतर्गत आज अशासकीय लोयला महाविद्यालय कुनकुरी में  युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जिला जशपुर द्वारा आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


कार्यक्रम में  श्री नंदजी पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुनकुरी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र,छात्राओं को सफल उद्यमी बनने के गुण सिखाए एवं श्री एम.एस. पैंकरा महाप्रबंधक, उद्योग विभाग द्वारा विभाग की मुख्य योजना-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं विभाग की अन्य योजनाओं के बारे जानकारी दी श्री योगेश ध्रुव ने अंत्यावसायी योजनाओं के बारे में बताया श्री संत महतो ने एनयूएलएम योजना एवं मनोज गौतम ने उ़द्योग स्थापना एवं सफल उद्यमी के गुण के बारे में जनाकरी दी साथ ही सीए श्री ऋषभ जैन द्वारा आकाउंट एवं जीएसटी से सबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ तेलेसफर लकड़ा, प्रोफसर श्री डी.डी. प्रसाद, प्रो. श्री डी.के. पाठक एवं प्रो, कंचन बेक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आज के उद्यमिता जागरूता शिविर का छात्रों को विशेष महत्व बताया और इसका लाभ लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के समापन के पश्चात् शिविर के लिए आई टीम द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

1 thought on “कुनकुरी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता शिविर आयोजित”

Leave a comment