
चुनाव के लिए शहर लेकर गांव पूरी तरह से तैयार हो चुका है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के दावेदारों ने भी लोगों से संपर्क शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की बैठक नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार जारी है। संभवत: एक या दो दिन में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग सकती है।
इधर भारतीय जनता पार्टी में भी बैठक का दौर शुरू हो चला है। इसी कड़ी में बुधवार को रायपुर नाका स्थित भाजपा कार्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक एवं राजनांदगांव के वर्तमान व्यवस्थापक अवधेश चंदेल आए हुए थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा यही रहता है कि भाजपा साल के 365 दिन काम करने वाली है। कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए टिप्स दिया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वाले दावेदार के आवेदन पहले मंडल अध्यक्ष और उसके बाद संगठन को देंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की रायसुमारी के बाद टिकट दी जाएगी।