Breaking Jashpur: जशपुर पुलिस ने की अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले पर बड़ी कार्यवाही” 10 हजार के अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार…. पढ़िए पूरी खबर

मुखबीर की सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को रेड कार्यवाही कर किया जप्त*
मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम तमता का*
ग्राम तमता निवासी हेमंत यादव अपनी डेली नीड्स की दुकान के बगल में बिक्री की नियत से रखा था अंग्रेजी शराब*

आरोपी के कब्जे से कुल 13.320 लीटर कीमत 10,100 रु का अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जप्त
आरोपी हेमंत यादव पिता स्व दिलेश्वर यादव उम्र 42 वर्ष निवासी तमता थाना पत्थलगांव के विरुद्ध  थाना पत्थलगांव में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,  आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
—–
  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.01.25 को ग्राम तमता मेला प्रबंधन ड्यूटी दौरान पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम तमता निवासी हेमंत यादव अपने डेली नीड्स दुकान के बगल में बिक्री करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से छुपाकर रखा है,  मुखबीर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व एस डी ओ पी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश जयसवाल के मार्ग दर्शन में पत्थलगांव पुलिस द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया , जहां आरोपी हेमंत यादव के कब्जे से 06 नग हावर्डस कंपनी का बीयर, गोल्डन गोवा विहिस्की 8नग, रॉयल स्टेज विहिस्की 9 नग, मैकडोनल्ड no 1 विहिस्की  18 नग कुल 13 लीटर 320 मिली लीटर का जिसकी कीमत लगभग 10,100 रू है को बरामद कर जप्त किया गया।
         आरोपी हेमंत यादव पिता स्व दिलेश्वर यादव, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम तमता थाना पत्थलगांव के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
        उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक, आरक्षक अजय खेस की सराहनीय भूमिका रही है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment