
राजनांदगांव शहर के ग्रामीण वार्ड रेवाड़ीह में आज नेशनल हाईवे किनारे संचालित शराब दुकान को बंद करने के लिए बड़ी संख्या में वार्डवासी हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर उतरे और चक्का जामकर दिया। शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर नारे बाजी की। इधर चक्का जाम की खबर लगते ही दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।
इसके अलावा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और गुस्से से लाल लोगों को रास्ता खाली करने और आंदोलन को बंद करने की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लंबे समय से क्षेत्र में संचालित शराब दुकान को बंद करने की मांग की जा रही, लेकिन जिला प्रशासन के कान में जू तक नहीं रेन्गती। शराब दुकान को बंद करने के लिए कई बार आवेदन निवेदन किया गया, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। यही वजह से लोगों का गुस्सा फूटा और आज उन्हें आंदोलन का रुख इख्तियार करना पड़ा।
आपको बता दे कि शहर के ग्रामीण क्षेत्र वार्ड नंबर 22 नेशनल हाईवे से बिल्कुल लगी हुई शराब दुकान संचालित है। उसकी वजह से वहां रहने वाले एवं आसपास क्षेत्र को आवागमन के लिए दिक्कत हो ही रही है। इसके अलावा बड़ी बात यह है की शराब के नशे में नशेड़ियों द्वारा महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को छिटाकसी की जाती है। शराब दुकान की वजह से आया दिन विवाद होते रहता है कई बार तो मारपीट भी हो चुकी है।