छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री के फार्म हाउस में बाघ ! ड्रोन से की जा रही निगरानी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल ” वन विहीन जिला में कहां से आया बाघ ?

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का नाम चर्चा में है, क्योंकि उनके फॉर्म हाउस में बाघ मिलने की खबर सामने आई है. बता दें, बेमेतरा जिला वन विहीन जिला है, लेकिन गुरुवार शाम को साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले महुहाभाठा गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंत्री रविंद्र चौबे के फार्म हाउस में बाघ देखने की बात ग्रामीणों ने कही, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग की लेकिन बाघ नजर नहीं आया ।

लोगों में दहशत

इसके बाद उनके पैरों के निशान व बाल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया था, जहां पर बाघ के होने की पुष्टि हुई है, वहां, शुक्रवार को फिर ग्रामीणों ने बाघ को साजा ब्लॉक मुख्यालय के पास गन्ने के खेतों में देखा है, जिसके बाद लोगों में दहशत देखी जा रही है. वहीं, बाघ लगातार शहर की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, वन विभाग की टीम का कहना है कि वह इसको लेकर सर्चिंग कर रहे हैं, और ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी कर रहे हैं. लेकिन अब तक शेर वन विभाग की पकड़ से बाहर है, और उन्होंने अब तक किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचा है.

मामले की जांच जारी

इस मामले पर एक वन कर्मी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी. इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची है, पर बाघ नहीं मिला है. लेकिन जहां-जहां बाघ लेटा था, वहां से उसके बाल मिले हैं. बाघ की तलाश की जा रही है. वहीं, एक बकरी चरवाहे ने भी बाघ देखने की पुष्टि की है. ।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment