
नन्दकिशोर दास
बेगूसराय ब्यूरो। तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर गौरा पंचायत-दो के मरसैती गांव के समीप तेज गति से जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने अपने घर जा रहे एक युवक को ठोकर मारकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। जहां बुरी तरह से घायल युवक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 निवासी स्व शेखू सिंह के 36 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में की गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों एवं परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि गौरा पेट्रोल पंप से लेकर जीरोमाइल तक एनएच 28 पर आए दिन वाहन कहर को लेकर दर्जनों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। कुछ अपाहिज बनकर अपने घरों में दिन काट रहे हैं। मृतक के भाई सुमन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चार भाइयों में मृतक सबसे छोटा भाई था और अभी तक अविवाहित था।