बिहार न्यूज: जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाई गई बहन मायावती की जयंती….

नन्दकिशोर दास

बेगूसराय ब्यूरो। तेघड़ा विधानसभा स्तरीय अखिल भारतीय धोबी महासभा की ओर से रविवार को बसपा सुप्रीमो सह पूर्व सांसद व राज्यसभा सदस्य बहन कुमारी मायावती की 69वीं जयंती जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बारो राजदेवपुर सहनी टोला में मनाई गई। महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल रजक ने अध्यक्षता की व संचालन बीएसपी महासचिव प्रदीप बौद्ध ने किया। मुख्य अतिथि के रूप केवीएस सह बसपा जिलाध्यक्ष ओपी बौद्ध ने बहन के सुसंगत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बहुजन नायक कांशीराम, बाबा अंबेडकर के आदर्श को अपनाकर ही देश समेत पूरी दुनियां में मानवता कायम हो सकती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जीएम उद्योग विभाग के महाप्रबंधक राम शरण, वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व मुखिया रामाशंकर दास ने पाखंडवाद से विमुक्त होकर शिक्षा दीक्षा पर बल दिया। वहीं अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ पर अपनी जादुई करतब दिखाते हुए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश ने नई कला के द्वारा लोगों को पाखंड से बचने की शिक्षा पर विशेष बल दिया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शंकर साह, चंद्रदेव साह, शेखर सहनी, बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह अधिवक्ता चंदन कुमार, रामाशीष सहनी, बबिता कुमारी, पूजा राय, प्रेम कुमार पिंटू आदि ने बहनजी के जन्मदिन पर आपसी सौहार्द के बीच जयंती मानते हुए मिठाई बांटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा के राज्य प्रवक्ता सह धोबी महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल रजक ने की। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक व राजनीति में भागीदारी के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य बनाये रखने पर जोर दिया।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment