मदिरा दुकान के पास चाकू लहराते लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने लिया गिरफ्त में….

धमतरी:- धमतरी पुलिस ने चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है बता दें पेट्रोलिंग कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी इसी दौरान बिलाई माता मंदिर के पास सुचना मिली की सफेद रंग का शर्ट पहना हुआ व्यक्ति दानी टोला शराब भट्ठी के पास अपने हाथ में एक धारदार हथियार लहराते हुये राहगीरों को डरा धमका रहा है,तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बटंची चाकू कहने वाले आरोपी को पकड़ा,जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम योगेश ध्रुव उर्फ काला पिता  स्व.नरेश ध्रुव उम्र 26 वर्ष साकिन  मकेश्वर वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया।
आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार बटंची चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.21/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर. सौरभ,दीपक साहू,आरक्षक मुकेश, चंदर, डायमंड, गोपाल कड़हरे का विशेष योगदान रहा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment