
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमानारा (हरदी) में संस्था के प्रधान पाठक व शिक्षक राठौर के सलाह से 26 जनवरी को 76 वॉ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ गाँव के प्रबुद्धजन अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में शाला के बच्चों ने देश भक्ति गीत गाया, फिर माँ भारती भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं महापुरुषों के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात निर्धारित समयानुसार शिक्षा समिति के संरक्षक ठा. राजशेखर सिंह द्वारा घ्वजा रोहण कर उपस्थित सभी के द्वारा राष्ट्र गान किया गया। फिर शिक्षक नरेन्द्र राठौर के द्वारा “भारत माता तेरा ऑचल” देश भक्ति गीत गाया गया इसके साथ ही गाँव में प्रभात फेरी निकाला गया. इसके पश्चात बच्चों को मिठाई बॉटा कर कार्यक्रम का समापन किया गया, उक्त कार्यक्रम में संस्था के सरंक्षक ठा. सिंह, ठा प्रताप सिंह, , सफाई कर्मचारी राजकुमार व ग्रामवासी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।