बीजेपी ने मेयर उम्मीदवारों का किया ऐलान, रायपुर से मीनल चौबे को मौका….

छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने सभी 10 निकायों में अपने कैंडिडेट का ऐलान कर लिया है. उम्मीदवारों की लिस्ट गणतंत्र दिवस के दिन जारी की गई. पार्टी ने रायपुर से मीनल चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है ।

वे पार्टी की सीनियर नेताओं में से एक हैं. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 जनवरी को आचार संहिता लागू की गई थी.

22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. आज नामांकन की आखिरी तारीख है. राज्य के सभी 10 निकायों में चुनाव एक फेज में 11 फरवरी को होंगे. 15 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा.

जानें किसे कहां से मिला टिकट
रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जदगीश रामू रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विघानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से रामनरेश राय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी ने नगर पालिका के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए है. मुंगेली से शैलेष पाठक, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, डोंगरगढ़ से रमन डोंगरे, बेमेतरा से विजय सिन्हा, से प्रतिमा चौधरी, सूरजपुर से देवंती साहू, जशपुर नगर से अरविंद भगत, कोंडागांव से नरपति पटेल और कांकेर में अरुण कौशिक को कैंडिडेट बनाया गया है. इसी तरह गोबरा-नवापारा से ओमकुमार संजय साहू, तिल्दा नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से विमल चोपड़ा, बागबाहरा शंकर ताडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल, अहिरवारा से नटवर ताम्रकार, कुम्हारी से मीना वर्मा, अमलेश्वर से दयानंद सोनकर को उम्मीदवार बनाया गया है.

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment