60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता हृदय कुमार डनसेना पिता प्रहलाद डनसेना उम्र 37 वर्ष साकिन पिहरा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)**
जप्ती – 60 लीटर हाथ भ‌ट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 12000 रू०

मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रकरण में आज दिनांक 27.01.2025 को मुखबीर की सुचना पर घटनास्थल ग्राम बोंदा खार पंडरी तालाब पिहरा रोड के पास जाकर अवैध महुआ शराब विकी की सुचना पर दबिश दिया गया जो आरोपी हृदय कुमार उनसेना पिता प्रहलाद डनसेना उम्र 37 वर्ष साकिन पिहरा थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) के कब्जा से उसके पेश करने पर तीन अलग-अलग सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में रखा अवैध हाथ भठ्‌ठी का बना कच्ची महुआ शराब करीबन 60 लीटर को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी हृदय कुमार डनसेना के विरूद्ध थाना सरिया में अप०क०- 17/2025 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरूद्ध सरिया पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर के नेतृत्व में स०उ०नि० सुमन कुमार चौहान, सउनि सावित्री कोराम,प्र०आर० सुरेंद्र सिदार, आरक्षक दिलीप स्नेही, राजकुमार साव का सराहनीय योगदान रहा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment