जशपुर: जाबो कार्यक्रम के तहत महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय जशपुर की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली… पढ़िए पूरी खबर….

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देश और जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गतिविधियां कराई जा रही हैं।

गुरुवार को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने गर्ल्स कॉलेज से होते हुए स्टेट बैंक , महाराजा चौक , सिटी कोतवाली के रास्ते रैली कर मतदान का संदेश दिया।  राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओ ने बैनर पकडकर  नारे लगाते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता झा, शिक्षिकाएं श्रीमती अनिमा कुजूर, श्रीमती भूमिका बाघव, श्रीमती ज्योति चाणक्य, श्रीमती प्रतिभा सिंह भी रैली में शामिल रहे।

Please Share With Your Friends Also

Leave a comment