
बलरामपुर:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुकी है प्रत्याशी मैदान उतर चुके हैं शंकरगढ़ जमडी क्षेत्र से विवेक सिंह देव गाजे बाजे और सैकड़ों की समर्थकों के साथ जनपद पंचायत सदस्य का नामांकन दाखिल किया उन्होंने मीडिया बातचित कर कहा कि मैं हमेशा जनता जनाजर्धन के साथ रहूंगा उनकी छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करूंगा मेरे द्वारा लगातार जन संपर्क की जा रहा है और मुझे जनता की पूर्ण आशीर्वाद मिल रहा है मुझे आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है पूर्व बहुमत जिताएंगे,,,।।