
रायगढ़ जिले में आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट,धोखा धड़ी, शासकीय कार्य में बाधा सहित कई अपराध हैं दर्ज”कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी का सील बनवाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर कलेक्टर व खनिज अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले 01 फरार आरोपी गिरफतार*
’’फरार आरोपी – भुपेन्द्र किशोर वैष्णव पिता द्वारिका दास वैष्णव उम्र 45 साल निवासी श्यामा प्रसाद रोड वार्ड क्रमांक 06 खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ़(छग)