नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के मतदान पश्चात दस्तावेजों की संवीक्षा संपन्न

अम्बिकापुर 13 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिले के नगर पालिका निगम अंबिकापुर, नगर पंचायत सीतापुर एवं नगर पंचायत लखनपुर के आम निर्वाचन संपन्न कराया गया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर में सामान्य प्रेक्षक डॉ संतोष कुमार देवांगन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर एवं राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान पश्चात मतदान के संबंध में दस्तावेजों की संवीक्षा की गई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम अंबिकापुर का औसत मतदान 63.20 रहा तथा औसत से 15 प्रतिशत अधिक मतदान वाले 04  मतदान केन्द्र  रहे। जिसमें केंद्र क्रमांक 122-प्राथमिक शाला नवागढ़ 81.81 प्रतिशत, केंद्र क्रमांक 124 सामुदायिक भवन हरसागर तालाब 81.28 प्रतिशत,  केंद्र क्रमांक 75-प्राथमिक शाला सत्तीपारा 79.45 प्रतिशत, एवं केंद्र क्रमांक 7-स्वामी आत्मानंद स्कूल गांधीनगर का मतदान प्रतिशत 78.29 प्रतिशत रहे। इसी प्रकार औसत से 15 प्रतिशत कम मतदान वाले 06 केन्द्र रहे। जिसमें केंद्र क्रमांक 25-बीटीआई अम्बिकापुर 40.66 प्रतिशत, केंद्र क्रमांक 28-बीटीआई अम्बिकापुर 43.35 प्रतिशत, केंद्र क्रमांक 15-पूर्व माध्यमिक शाला गोधनपुर 46.28 प्रतिशत, केंद्र क्रमांक 23-मुख्य कार्यपालन अभियंता कार्यालय सिंचाई विभाग 46.55 प्रतिशत, केंद्र क्रमांक 56-प्राथमिक शाला केदारपुर 47.28 प्रतिशत एवं  केंद्र क्रमांक 26-बीटीआई अम्बिकापुर 47.68 प्रतिशत रहे।

     इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर का मतदान औसत 81.54 प्रतिशत रहा तथा औसत से 15 प्रतिशत अधिक मतदान केन्द्र वाले केन्द्र की संख्या निरंक है एवं औसत से 15 प्रतिशत कम एक मतदान केन्द्र 14 आंगनबाड़ी केन्द्र उरावधारा 66.28 प्रतिशत रहा। नगर पंचायत लखनपुर का मतदान औसत 82.80 प्रतिशत रहा तथा औसत से 15 प्रतिशत अधिक मतदान केन्द्र वाले केन्द्र की संख्या निरंक है एव औसत से 15 प्रतिशत कम मतदान केन्द्रों की सख्या निरंक है।

प्रेक्षक डॉ संतोष कुमार देवांगन द्वारा चयनित मतदान केन्द्र की संवीक्षा की गई।पीठासीन अधिकारी की डायरी, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति एवं मतदाता रजिस्टरों का परीक्षण किया गया जिसमें सही पाया गया। जांच उपरांत पुनः लिफाफा में सील बंद कर दिया गया। संवीक्षा में राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं सभी मतदान प्रक्रिया पर संतुष्टि जताई। कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए  सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान अम्बिकापुर एसडीएम श्री फागेश सिन्हा, सीतापुर एसडीएम श्री नीरज कौशिक, उदयपुर एसडीएम श्री बन सिंह नेताम एवं राजनीतिक दल के अभ्यर्थी और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संवीक्षा कार्यवाही संपन्न हुआ। अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment