
लडाँड़गांव ।सरगुजा जिले के लुण्ड्रा मुख्यालय के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 में प्रत्याशी देवनारायण यादव को क्षेत्र की जनता ने भारी मतों से विजयी बनाया है। मतदान के दिन पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के पुत्र शैलेश सिंह के झूठा आरोप लगा कर वीडियो जारी किया था कि मेरे साथ विवाद किया गया है जबकि ऐसा कोई घटना नहीं घटा था।जबकि भाजपा के तरफ से जिला पंचायत सदस्य के रूप में देवनारायण यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया था।जिस कारण चिढ़ से सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस प्रकार का आरोप लगाया जा रहा था लेकिन लुंड्रा क्षेत्र की जनता ने ऐसे झूठ बोल वाले के खिलाफ मतदान कर करारा जवाब दिया है। इन्होंने पूर्व विधायक के पुत्र के अलावा लुंड्रा के जनपद अध्यक्ष गंगा राम सहित अन्य आधा दर्जन से भी अधिक प्रत्याशियों को पटखनी देकर जिला पंचायत क्षेत्र 09 से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीते हैं।
मिली जानकारी अनुसार मतगणना के बाद देर रात सभी बूथों की मतगणना की जानकारी होने पर पता चला कि लगभग 4000 हजार मतों से भ्रामक प्रचार करने वाले प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शैलेश सिंह को हराया है।
क्षेत्र की जनता को जैसे ही जीत का पता चला लोगों ने पटाखे फोड़ जीत का खुशी जाहिर करते कार्यकर्ता पटाखे फोड़ आतिशबाजियां करते नजर आए।
*प्रत्याशी देवनारायण यादव ने जनता का जताया आभार।*
देर रात तक सभी बूथों का मतगणना पूरा होने पर लगभग 4 हजार मतों से विजयी होने पर क्षेत्र की जनता ने जीत की खुशी में मौके पर पहुंच बधाई देने वालों का कतार लग गया इसी बीच विजयी प्रत्याशी देवनारायण यादव ने कहा यह जीत मेरी नहीं क्षेत्र की जनता का समर्थन और भरोसा का जीत है उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि अब क्षेत्र की जनता जागरूक हो चुकी है और किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। लुंड्रा के जनता जनार्दन, कार्यकताओं, पार्टी पदाधिकारियों एवं जिन्होंने चुनाव के दौरान प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया है सभी के प्रति आभार जताया है तथा सभी के सुख दुख में में चौबीस घंटे उपलब्ध रहूँगा।