दुलदुला: मनी वाइस अपराजिता महिला संघ इंदौर”वित्तीय साक्षरता के प्रति किया गया जागरूक…. पढ़िए पूरी खबर

दुलदुला l मनी वाइस अपराजिता महिला संघ इंदौर.

भारतीय स्टेट बैंक दुलदुला के मार्गदर्शन में ब्लॉक दुलदुला के ग्रामपंचायत दुलदुला  में पंचायत ,सचिव एवं  एनआरएलएम के बिपिएम मेम शीला भगत और एनआरएलएम के एफएलसी FLC मेम पीआरपी मेम  उनके साथ एनआरएलएम के सभी सक्रिय महिलाएं उपस्थित थे।भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जनरल फील्ड ऑफिसर साथ में बैंक सखी  (BC)भी उपस्थित रहे , उनके के समीप कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें  सभी को वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत बैंकिग लेन देन संबंधी जानकारी दिया गया और बताया गया कि सावधानी ही सुरक्षा है l


  दुलदुला ब्लॉक के ब्लॉक कोर्डिनेटर रूपेश कुमार यादव के द्वारा – बचत का महत्त्व , बचत परियोजनाएं , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना , अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल बैंकिग लेन देन, अलग अलग फील्ड में पैसों का निवेश करना, ऑनलाइन ट्रांसफर (UPI), उपभोक्ता संरक्षण एवं शिकायत निवारण, और अपने हित का सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमे सभी लोग इस जानकारी को अच्छे से समझे और सुने l

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment