135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नेत्र जाँच शिविर, चश्मा”वितरण एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का सफल आयोजन…

135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2025 को
नक्सल प्रभावित एवं अति संवेदनशील क्षेत्र सीओबी सोनपुर के इलाके में बाजार के नजदीक
समाज के हित में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत नेत्र जाँच शिविर, चश्मा वितरण एवं सिविक
एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों,
वरिष्ठ नागरिकों, महिलाएं, बीमार ग्रामीणों एवं बच्चों ने भाग लिया |
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करना एवं सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करना
था | शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा 327 लोगों की नेत्र जाँच की गई और
आवश्यकता अनुसार 300 लोगों को चश्मा का वितरण किया गया | इस कार्यक्रम में निःशुल्क
चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त 356 अन्य बिमारियों से ग्रसित लोगों को भी जाँच करने के
पश्चात् दवाईयाँ वितरित की गई |
इसके अतिरिक्त सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्थानीय ग्राम वासियों के बीच विभिन्न
आवश्यक सामग्रियों का भी वितरण किया गया, जिसमें साड़ी, कम्बल, मच्छरदानी, छाता,
शॉल, दराती, पानी का ड्रम, वाटर कैम्पर एवं रोजमर्रा के उपयोगी सामान शामिल थे | इस
पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना एवं उनके जीवन स्तर में
सुधार लाना है | कार्यक्रम के दौरान 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल की ओर से उपस्थित
सभी ग्रामीणों के बीच चाय नाश्ता और भोजन के पैकेट का भी वितरण किया गया |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनंद प्रताप सिंह, आईपीएस, आईजी, सीमान्त
मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, भिलाई का स्थानीय लोगों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के
साथ स्वागत किया गया | इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में श्री हरिंदर पाल सिंह सोही,
डीआईजी, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, रायपुर, श्री बक्सराज कौशल, डीआईजी/ऑप्स,
सीमान्त मुख्यालय बीएसएफ, भिलाई, डॉक्टर एस जया वालन, डीआईजी मेडिकल, सीमान्त
मुख्यालय बीएसएफ, भिलाई, श्री वीरेन्द्र कुमार गिरी, कमांडेंट, 133 वी बटालियन सीमा
सुरक्षा बल, श्री नवल सिंह, कमांडेंट, 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, श्री एस पी साहू,
कमांडेंट, 11 वीं बटालियन, श्री अनिल सिंह रावत, कमांडेंट, 86 वीं बटालियन, डॉक्टर तारिक
अहमद, सीएमओ/एसजी, सीमान्त मुख्यालय बीएसएफ, भिलाई, श्री राजपाल सिंह, द्वितीय
कमान अधिकारी, श्री सन्नी आलोक तिगा, द्वितीय कमान अधिकारी, 135 वीं बटालियन सीमा

सुरक्षा बल, श्री दया किशोर एक्का, उप कमाण्डेन्ट, श्री जयदीप अग्रवाल, उप कमांडेंट/सामान्य,
श्री कुलदीप कुमार देवलाल, उप कमांडेंट, डॉक्टर नीरज कुमार, चिकित्सा अधिकारी के द्वारा
अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया गया | स्थानीय प्रशासन के श्री प्रभात कुमार, आईपीएस,
एसपी, नारायणपुर, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण वर्मा, नेत्र विषेशज्ञ, डॉक्टर वेदांत बघेल,
नारायणपुर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी | इसके अलावा इस कार्यक्रम में इराकभट्टी,
कोहकामेटा, कच्चापाल, बासिंग, कुरुसनार और सोनपुर के आस पास के कुल 1433 ग्रामीण
उपस्थित थे |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आनंद प्रताप सिंह, आईपीएस, आईजी, सीमान्त
मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, भिलाई ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
“सीमा सुरक्षा बल केवल देश की सीमाओं की रक्षा ही नहीं करता, बल्कि समाज के कमजोर एवं
जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए भी प्रतिबद्ध है | हमारा उद्देश्य है कि इस तरह के
कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित किए जाएँ और उनकी समस्याओं
को समझकर समाधान प्रदान किया जाए |”
स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सीमा सुरक्षा बल (BSF)
का आभार व्यक्त किया | उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से ना केवल स्वास्थ्य सुविधाएँ
उपलब्ध होती हैं, बल्कि सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच सहयोग एवं विश्वास भी बढ़ता है |
कार्यक्रम के समापन पर श्री नवल सिंह, कमांडेंट, 135 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल
द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों और ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि
समाज कल्याण एवं सामुदायिक विकास के प्रति लोगों की उपस्थित ही गहरी प्रतिबद्धता को
दर्शाता है | भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है ताकि
दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment