कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक

लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार प्रगतिशील कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्याे में लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।  
           बैठक के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने गृह निर्माण मंडल, जल संसाधन विभाग, सीजीएमएससी, विद्युत विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभागीय कार्यों की प्रगति को नियमित रूप से गूगल शीट पर अपडेट करें, ताकि वास्तविक स्थिति की निरंतर निगरानी की जा सके।
     इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

Leave a comment