राजनांदगांव:एक दिवसीय प्रवास पर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

ब्यूरो चीफ राधेश्याम शर्मा:- छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज राजनांदगांव के दौरे पर रहे। वीआईपी रोड स्थित नए सर्किट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और नगरीय निकाय चुनाव के लिए एक तरफ जीत होने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। ‌


पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। शहर के पेंड्री में कलार समाज का कार्यक्रम में वहां उपस्थित होने आया हूं। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर मेडिकल कॉलेज में सिटीज स्कैन मशीन की खरीदी जाएगी। एम आई आर मशीन के लिए 25 लाख की खरीदी की जानी है उसके लिए टेंडर भी हो चुका है लेकिन किसी ने भाग नहीं लिया और यही वजह है की खरीदी नहीं हो पाई फिर से टेंडर किया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल में मरम्मत के लिए 3 करोड़ दिया गया है। बारिश के समय में पानी भर जाता है उसके लिए फीलिंग का कार्य होगा इसके अलावा बरसते पानी को डाइवर्ट करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित कर दिया गया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment