ग्राम पंचायत बटईकेला में सरपंच मुक्ति देवी सहित सभी 20 पंचों ने ली शपथ…”,तीसरी बार सरपंच बनी मुक्ति देवी ने ग्रामीणों का जताया आभार…

कांसाबेल: ग्राम पंचायत बटईकेला जो जशपुर जिले के सबसे बड़े पंचायत में गिना जाता है जहां की मतदाता करीब 4100 हैं यहां की सरपंच तीसरी बार मुक्ति देवी निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले एक दशक यहां सरपंच सम्हाल चुकी मुक्ति देवी का ये तीसरा कार्यकाल है। उनके साथ पंचायत के 20 पंचों ने ईश्वर की शपथ लेकर लोगों की जनकल्याण करने की कसम खाई है।

पंचायत सचिव गणेश्वर साय ने सभी को ईश्वर की शपथ दिलाये। खासा उत्साह उमंग के बीच तीसरी बार शपथ लेकर सरपंच मुक्ति देवी ने सभी से कहा हम सब एक परिवार हैं आगे भी हमसबको एकजुट होकर गांव का विकास करना है और पूरे जिले सहित प्रदेश स्तर में बटाईकेला का नाम रोशन करना है। उन्होंने आगे कहा हमे जो जिम्मेदारी दी गई है हम सदैव दिन रात लोगों के लिए जिएंगे उनकी हर परिस्थितियों में साथ खड़े रहेंगे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment