
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने विगत दिवस प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किए थे।
उसमें कार्य में रूचि नहीं लेने वाले आवास मित्रों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने आवास निर्माण में प्रगति न होने के कारण मनोरा विकास खंड के क्लस्टर आस्ता आवास आवास मित्र कुमारी दीपमाला तिर्की और सोनक्यारी कलस्टर की आवास मित्र कुमारी हेमावती बाई का चयन निरस्त किया गया है।

शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के कारण आवास मित्र का चयन निरस्त किया गया है। साथ ही उक्त कार्यवाही के माध्यम से सभी जनपद पंचायत में कार्यरत अमलों को भी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संदेश दी जा रही है जिसके बाद भी यदि योजना के कार्यों में लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। इसमें मुख्य रूप से स्वीकृत आवास को अविलंब पूरा करने हेतु निर्देश किया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक, आवास मित्रों, रोजगार सहायक के कार्यों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।
