पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत सीईओ ने जताई नाराजगी…

शासन के निर्देशानुसार, जिला कलेक्टर  रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पत्थलगांव एवं कांसाबेल में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें मुख्यरूप से शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यों में प्रगति हेतु सर्वाधिक लंबित आवास वाले ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र को प्रगति नहीं होने के कारण  कड़ी नाराजगी जाहिर की एवं सप्ताह भर में कार्य में प्रगति लाए जाने हेतु निर्देश जारी किया गया।

साथ ही समस्त ग्राम पंचायत में शासन के निर्देश अनुसार 30 मार्च 2025 को वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम हेतु आवश्यक प्रगति लाए जाने, समस्त पात्र हितग्राहियों के सर्वे आवास प्लस 2 में 10 दिवस के भीतर पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया। साथ ही मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के समस्त अपूर्ण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने जनपद स्तर पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को नियमित समीक्षा करने को कहा गया एवं कार्य न करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने निर्देश जारी किए ।


उक्त समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला समन्वयक प्रधान मंत्री आवास, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, विकासखंड समन्वयक प्रधान मंत्री आवास, बी पी एम एन आर एल एम,अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप अभियंता, तकनीकी सहायक, सचिव,रोजगार सहायक एवं आवास मित्र उपस्थित थे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment