
जशपुरनगर:- जिला मुख्यालय जशपुर नगर के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालय में कक्षा 6वीं में 35, 7वीं में 06, 8 वीं में 03, 9वीं में 03 और 11 वीं में 15 रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। कक्षा 6वीं में 28 सीटें अनुसूचित जनजाति, 5 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित हैं। कक्षा 7 वीं में 6 सीटें अनुसूचित जनजाति, कक्षा 8 वीं में 3 सीटें अनुसूचित जाति और कक्षा 9 वीं में 3 सीटें अनुसूचित जाति के छात्रों के रिक्त हैं। इसी तरह कक्षा 11 वीं में 12 सीटें अनुसूचित जनजाति, 2 सीटें अनुसूचित जाति और 1सीट अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग के छात्रों के रिक्त हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 की समाप्ति पर कुछ छात्रों द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मांग करने पर रिक्त सीटों की संख्या बढ़ सकती है।
अतः प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र या उनके अभिभावक 02 अप्रैल तक विद्यालय में आकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में भी उपलब्ध हैं। छात्र या अभिभावक जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी 02 अप्रैल तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली और रायगढ़ जिले के छात्र, अपने आवेदन संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अथवा विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से 2 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 08 अप्रैल को 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश के इच्छुक छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है। प्रवेश में सम्बन्ध में मार्गदर्शन के लिए छात्र या अभिभावक कार्यालयीन समय में मोबाइल नम्बर 8319861312 और 9406444644 पर सम्पर्क कर सकते हैं।