जशपुर, 25 जून 2025/ जशपुर जिले में कृषि क्रांति अभियान अंतर्गत एग्री हॉटी एक्पो क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन दिनांक 28 एवं 29 जून 2025 तक जिला पंचायत जशपुर में किया जा रहा है। जिले के प्रगतिशील कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आम, नाशपाती एवं नवाचार करने वाले किसानों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 28 जून को प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आम (दशहरी एवं आम्रपाली) तथा नाशपाती उत्पादक कृषक जो की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है, एक फसल अथवा किस्म का 06-06 फल लेकर आ सकते हैं तथा सभी फलों के वजन को जोडकर औसत भार अधिक होने पर किसान को श्रेणी के आधार पर क्रमशः 5 हजार रुपये , 3 हजार रुपये एवं 2 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जावेगा। इसके साथ ही नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रगतिशील किसान निर्धारित आवेदन पत्र में अपनी जानकारी दे सकते हैं जिसका मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन के आधार पर विजेता किसान को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि 5 हजार रूपये प्रदान किया जावेगा।





