जशपुर नगर: – जशपुर जिले से स्वास्थ्य मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक मितानिन की कर्तव्यपरायणता का वीडियो सामने आया है।
नवप्रसूता को पीठ पर लादकर नदी पार करा रही है मितानिन,
नदी का पुल टूट जाने से नवप्रसुता के घर तक नहीं पहुंच पाया एम्बुलेंस,
घर से अस्पताल का डेढ़ किलोमीटर का पैदल सफर तय कर नवप्रसूता पहुंची अस्पताल,
घर पर प्रसव होने के बाद जच्चा बच्चा को ले जाया जा रहा था अस्पताल,
जच्चा बच्चा दोनों हैं स्वस्थ,
ग्रामीणों ने टूटे पुल को जल्दी बनाने की मांग,
मनोरा विकासखण्ड के सोनक्यारी (सतालूटोली) का मामला,
वर्जन:- मामले में मनोरा बीएमओ ने बताया कि पुल टूटने की वजह से एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी जिसकी वजह से ऐसा हुआ फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।




